A Picnic With Family at Gokul Gaon

Hiiii Friends, I am back. कब से आपको बोल रहा हूँ की आपको एक beautiful Picnic spot के बारें में बताऊंगा तो चलते है फिर आज पिकनिक पे।

 

https://talkwithshivi.blogspot.com/2019/07/lets-talk-something-about-friendshipday.html

आज में आपको “Gokul Gaon” के बारें में बताऊंगा जहाँ में अपने parents and cousins के साथ Saturday को गया था।  हमने वहाँ बहुत enjoy किया। The place has various swings and open space for playing.

 

https://talkwithshivi.blogspot.com/2019/08/avengers-infinity-war-and-infinity-stone.html

 

अगर आप जयपुर में हैं और इस बारिश के मौसम में घूमने के लिए एक beautiful and affordable picnic spot को search कर रहे  है तो आपके लिए Gokul Gaon best option हैं। यहाँ बच्चों के खेलने के लिए बहुत space हैं। अगर आप एक अच्छा family get together चाहते हैं तो आपको यहाँ जरूर जाना चाहिए। Gokul gaon में हमने बहुत सारे swings एन्जॉय किये। वहां मम्मा डैडी ने भी झूले enjoy किये। मेने और मेरे cousins ने मिलकर camel-riding भी की। This is a Nice and clean open resort for party purpose. 
मुझे तो बहुत मजा आया camel riding में। अभी weather भी तो अच्छा है ना इससे हमारी picnic का मजा भी double हो गया। अब बात करते है खाने की जब हम वह गए थे उसके बाद तो हमने पकोड़े और राजस्थानी राबड़ी एन्जॉय की। रात में हमने डिनर लिया The dinner was in traditional style and also yummy and delicious. ये एक full Rajasthani dinner था जिसमे चूल्हे की मोटी वाली रोटी, गट्टे की सब्जी, पनीर की सब्जी, बटर, खीर, पापड़, मालपुआ और जलेबी थी । सभी कुछ बहुत टेस्टी था। अगर आप भी Rajasthnai culture and Rajasthani food को enjoy करना चाहते है तो आप भी यहाँ जरूर जाइये। वहाँ खाना भी traditional way में serve करते हैं।  मुझे तो उनका ये तरीका बहुत ही पसंद आया खाने का मजा ही आ गया। I spent a wonderful time with family there. I hope आपको मेरी आज की post पसंद आयी होगी। अब में चलता हूँ कल फिर मिलता हु आपसे तब तक के लिए byeeeee. 

3 thoughts on “A Picnic With Family at Gokul Gaon”

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights