10 lines on Lockdown in Hindi /Essay on Lock Down/ लॉकडाउन पर 10 लाइन

Hello friends in this video we are presenting some easy lines on lockdown, “10 lines on lockdown in Hindi” this is helpful for kids in their learning.



10 lines on lockdown in Hindi” लॉकडाउन पर 10 लाइन
लॉक डाउन का अर्थ है तालाबंदी जो किसी भी प्राकृतिक आपदा या महामारी के वक्त लागू की जाती है,
ताकि लोगों की जान बचाई जा सके ।
लॉकडाउन में सभी आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर दूसरी सभी सेवा पर रोक लगा दी जाती हैं ।
किसी भी देश में लॉकडाउन लागू होने पर आवश्यक होने पर भी घर से निकलने की अनुमति मिल सकती है ।
लॉकडाउन के दौरान यह सेवाएं बंद रहती है जिसमें बस कार, टैक्सी और ऑटो रिक्शा इस तरह की सभी सेवाएं बंद रहती है ।
इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज हार्डवेयर दुकान, कपड़ों की दुकान, ज्वेलरी की दुकान , साप्ताहिक मार्केट, फैक्ट्री वर्कशॉप,
गोदाम बंद रहते हैं ।
लॉकडाउन के दौरान कुछ जरूरी सेवाएं चालू रहते हैं जैसे दूध सब्जी दवा राशन की दुकाने लॉकडाउन में खुली रहती है ।
अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहते हैं,बैंक में कैश की सारी सुविधाएं चालू रहती है ।
इंटरनेट अग्निशमन विभाग बिजली विभाग के कर्मचारियों का काम जारी रहता है सरकारी दफ्तर खुले रहते हैं ।
लॉकडाउन के दौरान सभी की जिम्मेदारी बनती है सभी लोगों को लॉकडाउन में सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों और
निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि देश फिर से तरक्की की राह पर चल सके ।

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights