10 slogans on Girl Child Day| Slogans on Save Girls in Hindi
Hello friends on the occasion of Girl Child day we are sharing some Slogans and quote’s on Girl child Day. Please have a look.
Slogans on Save Girls in Hindi
- हर घर में अब आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढेंगी.
- बेटी है तो कल है.
- जैसे करते हो खुद की रक्षा, ऐसे ही करो बेटी की सुरक्षा.
- हर बेटी की यही पुकार, हमें भी मिले शिक्षा का अधिकार .
- बेटी तो है जग की जननी, हम सबको इसकी रक्षा है करनी।
- समाज तभी आगे बढेगा, जब बेटियों को सम्मान मिलेगा
- बेटी बचाओ अपना देश बढ़ाओ
- बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ
- अपनी बेटी को शिक्षा दिलाओ, देश की उन्नति को आगे बढाओ.
- बेटी कुदरत का है उपहार, इसको जीने का दो अधिकार.
- पुत्री है सबसे सुन्दर उपहार, इसके साथ न करो दुर्व्यवहार.