मदर्स डे या मातृ दिवस
किसी ने सही कहा है कि भगवान सब जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया है।
माँ एक ऐसा शब्द जिसे सुनते या बोलते ही हमे एहसास होता है की हमारी जिंदगी में सब कुछ ठीक है l
और अगर नहीं भी है तो माँ से बात करने पर सब ठीक हो जायेगा l उसके पास जैसे हर प्रॉब्लम का समाधान होता है वो भी हमेशा l आपको पता नहीं ऐसा लगता है या नहीं लेकिन मैं तो ये सब अपने पर्सनल अनुभव से बता रही हूँ l हर बच्चा किसी भी समस्या में सबसे पहले अपनी माँ को याद करता है और उसे ये यकीन भी होता है की माँ के पास जाऊंगा तो वो सब ठीक कर देगी l आज इस पोस्ट में हम उस खूबसूरत दिन के बारे में बात करेंगे जो शायद मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन हैं , जी हाँ हम बात केर रहे है “मदर्स डे” यानि “मातृ दिवस” की l
मातृ दिवस एक दिन अपनी माँ के नाम कैसे इस दिन की शुरुआत हुई क्यों ये दिन मनाया जाता हैं इस पर कुछ जानकारी लेकर आये हैं l उम्मीद है की ये आप सबके लिए विशेषकर विद्यार्थियों के लिए हेल्पफुल होंगी l
मदर्स डे या मातृ दिवस पर 10 पंक्तियाँ
मदर्स डे या मातृ दिवस हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
1908 में मदर्स डे की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई।
इस साल यह 9 मई 2021 को मनाया जायेगा।
मदर्स डे बच्चे और माँ दोनों के लिये वर्ष का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है।
इस दिन विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
विद्यालयों में विद्यार्थियों की माताओ को बुलाया जाता है और उनके लिए कई गेम्स ,प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं l
इस दिन पर माँ को उनके बच्चों के द्वारा कई उपहार दिए जाते है।
बच्चे अपनी माँ के लिये खास कविता व्याख्यान या संवाद तैयार करते है।
इस दिन बच्चे अपनी माँ को अपने द्वारा बनाये हुए ग्रीटिंग्स कार्ड, विशिंग कार्ड तथा दूसरे खास उपहार देते है l
यह दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। और अधिकांश देशो ने इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया है l
यह दिन सबके लिए अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने का एक शानदार अवसर है।
Fantasy app development company