Home Hindi Essays 10 Lines on Shiva Statue in Nathdwara in Hindi / विश्वास स्वरूपम्

10 Lines on Shiva Statue in Nathdwara in Hindi / विश्वास स्वरूपम्

10 Lines on Shiva statue in Nathdwara in Hindi

Hello friends, I am Shivi and Welcome to my channel “Talkwithshivi.” We are sharing 10 lines on Statue of Belief Nathdwara/ विश्वास स्वरूपम् पर दस पंक्तियाँ. I hope this will helpful for you.

10 Lines on Shiva Statue in Nathdwara

विश्वास स्वरूपम् पर दस पंक्तियाँ

  1. दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा “विश्वास स्वरूपम् (स्टैच्यू आफ बिलीफ)” पर पंक्तियाँ
  2. दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है ‘विश्वास स्वरूपम्’ (स्टैच्यू आफ बिलीफ)
  3. राजस्थान के राजसमंद जिले में श्रीनाथ जी की नगरी नाथद्वारा की गणेश टेकरी पहाड़ी पर विश्व की सबसे ऊंची World tallest shiva statue महादेव की प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है।
  4. इस प्रतिमा को नाम दिया गया है “विश्वास स्वरूपम”।
  5. इस शिव प्रतिमा की ऊंचाई 369 फीट है।
  6. इस प्रतिमा का अनावरण हाल ही में 29 अक्टूबर को प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) द्वारा किया गया।
  7. इस प्रतिमा को बनाने के लिए 30,000 टन धातु (पंचधातु) का उपयोग किया गया है।
    ये प्रतिमा इतनी विशाल है, की हम इसके दर्शन 20 किलोमीटर दूर से भी कर सकते हैं।
  8. इस प्रतिमा में शिव बड़ी ही आकर्षित ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं, जिस पर से नज़र नहीं हटती हैं।
  9. स्टेच्यू ऑफ बिलीफ की इस प्रतिमा को 90 इंजीनियरों और 900 कारीगरों की मदद से 10 साल में तैयार किया गया है।
  10. प्रतिमा प्रांगण में नंदी भी है जिनकी प्रतिमा 25 फीट ऊँची और 37 फीट चौड़ी हैं।
  11. यह प्रतिमा इतनी मजबूत है की इसका 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और ओले भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।
  12. इस प्रतिमा को कोर वाल तकनीक से तैयार किया गया है एवं इसमें 2600 टन स्टील, 2601 टन लोहा और 26618 क्यूबिक मीटर सीमेंट कंक्रीट का उपयोग किया गया है।
  13. 30×25 मीटर की इस प्रतिमा का आधार का 10 फीट का हिस्सा जमीन के अंदर है. करीब 250 वर्ष तक इस प्रतिमा को किसी तरह के रखरखाव की आवश्यकता नहीं होगी।
  14. इसके दर्शनों के लिए 60 लोग एक बार में अंदर जा सकेंगे. इस प्रतिमा के दर्शन के लिए 700 लोगों की एक दिन में एंट्री हो सकेगीl 10-10 लोगों के बैच प्रतिमा के अलग-अलग स्थानों पर दर्शन कर सकेंगे।
  15. इसमें ऊपर तक जाने के लिए चार लिफ्ट और एलिवेटर लगाए गए हैं. इनके माध्यम से भगवान शिव के कंधे के नजदीक लगे त्रिशूल के दर्शन इसके साथ ही ऊपर जलाभिषेक की व्यवस्था भी होगी।
  16. पहले 251 फीट ऊंची शिव प्रतिमा बनाना तय किया गया था, लेकिन बाद में इसकी ऊंचाई 351 फीट करने का निर्णय लिया गया। इतनी ऊंचाई पर तैयार होने के बाद गंगा की जलधारा लगाने के विचार को प्रारूप देने से इसका आकार 369 फीट तक पहुंच गया।

Shiva statue in Nathdwara
Statue of Belief or Vishwas Swaroopam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Maha Shivratri Essay 2023 | महाशिवरात्रि पर हिन्दी में निबंध

महाशिवरात्रि पर हिन्दी में निबंध प्रस्तावना :  हमारा भारत देश त्यौहारों का देश है। सभी धर्मों में धर्मावलंबी यहां अपने-अपने त्यौहारों हर्षोल्लास से मनाते है। हिन्दू...

होली पर निबंध | Holi Essay In Hindi

होली पर निबंध | Holi Essay In Hindi अस्सी के दशक में बॉलीवुड की एक सुपरहिट फिल्म आयी थी-शोले। दोस्तों इस फिल्म में एक बहुत...

विश्‍व रंगमंच दिवस पर दस पंक्तियाँ

  विश्‍व रंगमंच दिवस पर दस पंक्तियाँ विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष विश्व रंगमंच दिवस / विश्व थिएटर दिवस (World Theatre Day) 27...

Most Popular

A Complete Essay on Global Warming

Essay on Global Warming Global warming is a significant environmental issue that has attracted worldwide attention in recent years. It refers to the gradual increase...

What Are 10 Ways to Reduce Global Warming ?

Here Are 10 Ways to Reduce Global Warming Global warming is the long-term rise in the average temperature of the Earth's climate system. This increase...

A Complete Essay on Pollution in English For Students

Essay on Pollution Introduction Pollution is the presence or introduction into the environment of any substance or agent that alters the natural balance of the environment...

10 Lines on Guru Purnima for Kids and Students

10 Lines on Guru Purnima Hello Friends in this post we are sharing 10 lines on Guru Purnima for kids and 20 Lines on Guru Purnima...