Hello, Friends I am back. how are you? हमेशा की तरह अच्छे ही होंगे। चलिए आज हम cricket के बारे में कुछ बातें करते हैं। आपको तो पता ही है मुझे कितना पसंद हैं। आप जानते होंगे की India-west indies की series चल रही है। आज हम उसी के बारे में बात करते है चलिए फिर start करते है।
कल 11 august 2019 जो मैच हुआ वो India ने जीत लिया हैं। ये match बड़ा interesting रहा। इस मैच में कई record बने। इस मैच में हमारे captain Virat kohli ने 120 रन बनाते हुए 5 record अपने नाम किये। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 71 रन बनाये। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 125 रन की partnership की।
विराट कोहली के ये 5 record हैं :
1. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के against 2032 रन बनाये जो अभी तक सबसे ज्यादा हैं।
2. विराट कोहली ने किसी टीम के खिलाफ सबसे fast 2000 रन पुरे किये only 34 innings में।
3 . कोहली one day में 11406 रन बनाने वाले 8 वें खिलाडी बने।
4 .Virat kohli ने 229 वी पारी में 42th century बनाई, जो Sachin tendulkar ने 406 पारियों में किया था।
5. कोहली 3 देशों के खिलाफ 8 से ज्यादा शतक बनाने वाले पहले खिलाडी बने।
तो friends अब मैं चलता हूँ उम्मीद है आपको आज का पोस्ट पसंद आया होगा। byeeee
shivi post bahut achi thi