Hello Friends, I am back. I am very happy today because आज मैं आपसे बहुत ही बड़ी good news share करने वाला हूँ। guess what ? हाँ आज मेरा बहुत बड़ा dream पूरा हुआ Cricket academy join करने का yes i have joined cricket academy. My Academy name is vardhman cricket academy. ये academy जयपुर में Mansarovar area में हैं। जैसा की मम्मा ने promise किया था की एग्जाम में अच्छे marks आने पर academy join करवाएंगे वो पूरा किया। ये एक बहुत ही बड़ी academy हैं जहाँ क्रिकेट के अलावा और भी गेम्स जैसे Basketball, tennis, skating भी सिखाये जाते हैं। शानू ने भी skating classes join की हैं। मैंने Cricket kit भी purchase की हैं। इसमें सभी चीजें SS की है like Cricket bat, batting pad, ball, Thai pad, gloves and many more. Cricket का ground बहुत ही बड़ा और clean हैं। I really like it. मेरे coach Vikram and Dashrath sir है वे हमें बहुत अच्छा सिखाते है। My Academy time is 5:00 to 6:30pm. जब first day मैं academy गया थोड़ा सा nervous feel हो रहा था। जैसा New school में first day पर लगता हैं। But thanks to mamma हमें moral support देने or nervousness को कम करने के लिए first day वो हमारे साथ गयी थीं।
First day हम थोड़ा जल्दी गए थे जब हम वहाँ पहुंचे तो कुछ students ground में घूम रहे थे। हम उनसे जाकर मिले उनको मैंने उनको अपना introduction दिया उनसे उनका name पूछा। फिर sir आ गए और सर ने सबसे पहले हमें warm up के लिए ground के five round लगाने को कहा। फिर सबने exercise की। इस तरह से मैंने सबके साथ warm up complete किया। उसके बाद हमारी learning start हुई। हमें Sir ने वहां defense की practice भी कराइ। क्योकि sir का कहना है की defense से batting improve होती है। फिर उसके बाद सर ने catch practice करवायी।
First day मैंने एक शानदार catch पकड़ा था , पीछे भागते हुए left hand से। Sir ने और सभी students ने clapping की। ये कैच First day पर मेरे confidence को increase करने के लिए काफी था। इस तरह कब 1:30 hour complete हो गया पता ही नहीं चला। वहाँ पर मेरे दोस्त भी बने जिनका नाम है शौर्य ,दक्ष ,साइओम और भी है। Overall मेरा academy में First day बहुत अच्छा रहा। अब मैं daily academy जाता हूँ और अच्छे से practice करता हूँ I hope जल्दी ही मैं थोड़ा बहुत cricket तो सिख ही जाऊंगा perfection में तो अभी बहुत time or hard work की need हैं। I will try my best in Cricket and studies also. तो दोस्तों अब में जाता हूँ आगे भी आपसे अपनी academy practice के बारें में बातें share करता रहूंगा। byeeee .
shivi bahut acha