थालियों और तालियों की गूँज के बाद अब होगी मोमबत्तियों और दीयों की जगमगाहट। PM MODI Speech

थालियों और तालियों की गूँज के बाद अब होगी मोमबत्तियों और दीयों की जगमगाहट। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सन्देश  में देशवासियो की lock down के दौरान पुरे सहयोग के लिए सराहना की।  आज मोदी जी ने हम भारतीयों को कोरोना से लड़ने के लिए और न डरने के लिए प्रेरित किया है।  22 मार्च के जनता curfew की सफलता के लिए भी मोदी जी ने सबकी प्रशंसा  की।  जिस प्रकार 22 मार्च को मोदी जी ने थालियों और तालियों  की गूँज  के  साथ कोरोना योद्धाओ का हौसला बढ़ाने को कहा था वैसे ही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने speech में इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की हैं। तो आईये फिर से ये साबित कर दे चाहे हम कितने भी अलग हो लेकिन मुसीबत की घडी  सब एक है और हमेशा रहेंगे।  कोरोना से हम जरूर जीतेंगे। 

कोरोना से न रोना बस जीतने की सोचना  

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights