Hello friends I am back कैसे है आप I wish आप सब एक दम First-class होंगे। कल मैं एक बहुत ही BEAUTIFUL मंदिर गया पहले तो मंदिर जाने के नाम से थोड़ा sad हुआ की काश मम्मा डैडी कही पार्क या फिर किसी और जगह ले जाते तो मस्ती करते वहाँ but जब मंदिर पहुंचे तो इतना अच्छा लगा जैसे किसी बहुत ही खूबसूरत महल में आ गए हो उस मंदिर का नाम है कृष्ण बलराम मंदिर।
आप अगर जयपुर आये या जयपुर में ही है तो मैं कहूँगा आप उसमे जरूर जाय। हमने वहाँ खूब enjoy किया। वहाँ हमने पूड़ी,जलेबी,चावल,छोले की सब्जी और शरबत का प्रसाद लिया। उस मंदिर के side में एक बहुत बड़ा बगीचा था। वहाँ हमने बहुत मस्ती की और मैंने चॉकलेट क्रीम रोल भी खाया। आप जरूर जाना वहाँ। और मुझे बताना की आपको वहाँ कैसा लगा।
FRIENDS आपको पता तो होगा की फ्रेंडशिप डे आने वाला हैं में तो बहुत EXCITED हूँ मेने तो सोच रखा है बहुत सारे COLORFUL FRIENDSHIP BAND BUY करूंगा और मेरे सभी फ्रेंड्स को दुँगा। अब मैं जाता हूँ कल आपसे फ्रेंडशिप डे के बारे में और भी बातें करनी है। फिर मिलते है BYE
Nice post
Hey Shivi its raghav here tell me something about zoro the German Shepherd
Very nice
Thank you for sharing this interesting information here. Great post. And I agree with you that it is really hardly to find a student who enjoys executing college assignments. All these processes require spending much time and efforts, that is why i recommend all the students use the professional writing service DigitalEssay.net Good luck.