Hello Friends, I am Back. Happy Independence Day and Happy Raksha Bandan to all of You. कल तो आप सब busy होंगे मैं भी था, कल double occasion जो थे celebrate करने के लिए। मैंने तो कल बहुत enjoy किया आप सबने भी किया होगा। कल तो राखियों से मेरा hand ही full हो गया really ये festivals जब भी आते हैं daily life में कुछ मजेदार twist आ जाता हैं। हम अपने family members ,friends and relatives के साथ में कुछ time spend कर पाते हैं। Festivals का मजा तो family and Friends के साथ ही आता हैं.
कल मैंने भी अपने cousins के साथ बहुत enjoy किया। हमारे यहाँ तो आज भी एक खास occasion हैं, मेरे cousin brother Hannu का आज birthday हैं “A Very Happy Birthday to Hannu Bhaiya”. Hannu भैया और मेरे age में ज्यादा difference नहीं हैं वो मुझसे 4 साल ही बड़े हैं but में उनके साथ बहुत enjoy करता हूँ। आपसे अपनी और उनकी picture share केर रहा हूँ। अब 19 august से हमारे exam start होने वाले हैं इसलिए ज्यादा टाइम नहीं दे सकता मैं आपको, साथ में कल मेरा drawing competition भी हैं उसकी भी preparation करनी हैं। तो अब में चलता हूँ कोशिश करुँगा कल टाइम निकाल कर आपसे मिलने आ सकूँ। तो byeee friends.
Mast hai shivi