Hello friends how are you? हमेशा की तरह मजे में ही होंगे। आज तो शानू का birthday है Happy Birthday तो My Naughty brother Shanu.
हाँ हाँ आप सब की तरफ से भी wish कर दिया मैंने। shanu के birthday celebration के लिए हम picnic गए थे आपको आज में अपने saturday picnic के बारे में ही बताने वाला था but मेने सोचा पहले अपने last topic को continue कर ले so Lets continue our topic: Avengers:Endgame. ये मूवी 2019 में आयी और Avengers को एक बहुत ही बड़ी हिट साबित हुई। इस movie के director Anthony Russo and Joe Russo है। यह The Avengers, Avengers age of ultron and Avengers infinity war के आगे की sequel है। इस film के बारे में 2014 में Avengers infinity war 2 के नाम से बताया गया था। But जुलाई 2016 में movie के title को हटा दिया गया। फिर इसका टाइटल Avengers Endgame रख दिया गया।
इस मूवी में Ant man की मदद से quantum realm से Avengers past में जाते है । लेकिन past वाली nebula बुरी होती है। past वाली nebula और present वाली nebula का interconnection होता है। जिससे past वाले Thanos को पता चल जाता है की avengers past में stones लेने आये है। तो वो बुरी nebula को अच्छी nebula जगह present में avengers के साथ भेज देता है। Avengers सभी stones को वापिस ले आते है और hulk stones की मदद से चुटकी बजाकर सभी इंसानो को वापिस ले आता है। तभी बुरी nebula past से present में आने का गेट खोल देती है। और past का Thanos present में आ जाता है। तभी सब Avengers जो गायब हुए थे वो सब वापस आ जाते है। और Captian America थॉर का hammer उठा लेता है। movie के आखरी में सभी avengers infinity gaulet को thanos से बचा रहे होते है, लेकिन thanos उसे ले लेता है। फिर Iron man thanos का hand पकड़ता है। और thanos उसे push ker दे देता है। फिर thanos चुटकी बजाकर बोलता है “मैं हूँ वो अनहोनी ,जिसे कोई टाल नहीं सकता”। तब वो देखता है की उसके hand में stones नहीं होते Iron man के hand में होते है। फिर iron man चुटकी बजाकर बोलता है “मैं हूँ Iron man” और Thanos और उसकी सेना खत्म हो जाती है। और iron man भी मर जाता है।
आज मेने आपसे Avenger की एक और मूवी की के बारे में कुछ बातें शेयर की आपको मेरे Avenger से related post कैसे लगे please comment करके बताइयेगा और आगे भी आप किसी topic के बारे में जानना चाहे तो मुझे जरूर बताना में कोशिश करूंगा आपके लिए और अच्छी posts लेकर आऊं।
तो दोस्तों आज के लिए इतना ही अब कल मिलते है नए topic के साथ।
shivi bahut acha
to shivi;tu computer ke bare mai likh