लोकल को करें वोकल/इस दिवाली किन बातों का रखें ध्यान?/कोरोना में दिवाली कैसे मनाये ?

 

इस दिवाली किन बातों का रखें ध्यान/कोरोना में दिवाली कैसे मनाये ?


दिवाली हमारी देश का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है इसके लिए सभी लोग बहुत उत्साह से तैयारियां करते हैं लेकिन इस बार दिवाली कुछ अलग है लेकिन लोगों का उत्साह बना रहे और सब सुरक्षित भी रहे यह बहुत जरूरी है l दिवाली पर हम कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि  कोरोना की वजह से हमारी दिवाली खराब ना हो l इस दिवाली कोरोनावायरस के चलते हमें कई सावधानियां बरतनी होगीl  जैसे बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोरोना की सभी गाइडलाइंस को सही से फॉलो करना होगा l बाहर के खाने पीने की चीजों पर निर्भरता कम करनी होगी और जैसा कि मोदी जी ने बताया है  “लोकल के लिए वोकल बने” मतलब विदेशी सामानों की जगह स्वदेशी सामानों को खरीदना है l  इस दिवाली हमें विदेशी सामानों की जगह स्वदेशी सामानों को महत्व देना है l इसके अलावा हमें इस दिवाली कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा :




1  मिलावट खोरी से सावधान :

त्यौहार का समय हो तो पकवान बनाने और बाजार से लाने का सिलसिला चलता रहता हैl  इस बार आप हो बहुत ध्यान से यह कदम उठाना होगा l अगर बाजार से मिठाई ला रहे हैं तो मावे और दूध से बनी मिठाई का ना लाए  क्योंकि त्यौहार के समय इन चीजों में मिलावट बहुत ज्यादा होते हैं l घर पर मावे की मिठाई बना रहे हैं तो ध्यान रहे कि मावा मिलावटी ना हो l 


2  चीजों को सही मूल्य का पता करें:

इस समय सभी लोग बहुत सी खरीदारी करते हैं, तो हमें चाहिए कि पहले हम चीजों की सही मूल्य पता करें क्योंकि इस समय बाजार में बहुत सी नयी चीजें मिलती है जिनका रेट हमें नहीं पता होता और हम उन्हें ज्यादा रेट पर खरीद लेते हैंl  इसके लिए हमें छोटे बाजारों की तरफ जाना चाहिए , यहां आपको बहुत सी वेराइटी भी मिलती है और जहां आप मोलभाव भी कर सकते हैं इससे हम अपने खर्च को कम कर सकते हैं और अपना त्यौहार और अच्छे से बना सकते है l 


3 लोकल के लिए बनें वोकल:

जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने मंत्र दिया है कि “लोकल के लिए वोकल बनें” मतलब स्वदेशी सामानों को खरीदें, दिवाली में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बहुत खरीदारी होती है डेकोरेशन के लिए लोग नई नई तरीके की लाइटस और सजावटी सामान खरीदते हैं और हमारे मार्केट में बहुत सा चीनी सामान मिलता है, लेकिन इस समय हमें विदेशी सामानों की जगह स्वदेशी सामान को खरीदना है मतलब हमें लोकल को वोकल करना है l 


4 अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें :

दिवाली ऐसा त्यौहार है जब हम अपना बहुत समय बाजार में बिताते हैं, ऐसे में हम बाहर कुछ खाए पिए बिना नहीं रह पातेl  लेकिन इस बार समय अलग है कोरोना के चलते हमें इस दिवाली अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा l  कोरोना के इस समय में दिवाली का उत्साह कम ना हो इसके लिए हमें बाजार में बाहर का खाना कम खाना है, इससे हम खुद का और परिवार का स्वास्थ्य सही रख पाएंगे l  


5 प्रदूषण कम करें:

दिवाली पर हर तरफ पटाखों की गूंज , धुआँ और हर तरफ शोर होता है। हम जानते है की पटाखों के बिना दिवाली नहीं लेकिन इस बार हमें ये ध्यान रखना है की हम पटाखों का प्रयोग कम से कम करें , ताकि कोरोना संक्रमित तथा ठीक हो चुके लोगो को कोई नुकसान न हो l क्योंकि पटाखों से निकलने वाला धुआँ इनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


तो दोस्तों ये थी  कुछ बातें जिन्हें ध्यान में रखकर अपने दिवाली को इस कोरोना काल में भी बेहतर बना सकते हैं उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप इसमें दी गई बातों को फॉलो भी करेंगे





Leave a Comment

Verified by MonsterInsights