विश्व रंगमंच दिवस पर दस पंक्तियाँ
विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है
प्रत्येक वर्ष विश्व रंगमंच दिवस / विश्व थिएटर दिवस (World Theatre Day) 27 मार्च को मनाया जाता हैl इस दिन की स्थापना वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने की थीl विश्व थिएटर दिवस पर हर साल विश्व भर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समारोह आयोजित किये जाते हैl
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच सन्देश/इंटरनेशनल थिएटर मैसेज
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच सन्देश इस दिन का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण आयोजन होता हैl इस अवसर पर किसी एक देश के रंगकर्मी द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के लिए आधिकारिक सन्देश दिया जाता हैl सबसे पहले ये सन्देश 1962 में फ्रांस के जीन काक्टे द्वारा दिया गया था l भारत मशहूर रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा ये सन्देश 2002 में दिया गया था l
विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य
विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) मनाने का उद्देश्य लोगों में रंगमंच के प्रति जागरुकता फैलाना है l विश्व रंगमंच दिवस यही जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है.
विश्व रंगमंच दिवस पर दस पंक्तियाँ
विश्व रंगमंच दिवस प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता हैl
इंटरनेशनल थिएटर इंस्टिट्यूट ने इस दिन की स्थापना वर्ष 1961 में की थीl
इस दिवस की शुरुआत थिएटर कलाकारों को सम्मान देने और उनके कला प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
हर साल इस दिन विश्व भर में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समारोह होते हैl
अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच सन्देश इस दिन का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन होता हैl
विश्व रंगमंच दिवस पर किसी एक देश के रंगकर्मी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच के लिए आधिकारिक सन्देश जारी किया जाता हैl
फ्रांस के जीन काक्टे द्वारा पहला अन्तर्राष्ट्रीय सन्देश 1962 में दिया गया था l
वर्ष 2002 में यह संदेश भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी गिरीश कर्नाड द्वारा दिया गया था।
इस सन्देश का लगभग 50 भाषाओं में अनुवाद किया जाता है, जो दुनियाभर के अखबारों में छपता हैl
विश्व भर में, हर साल इस दिन कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समारोह आयोजित किए जाते हैंl
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में सभी रूपों में रंगमंच को बढ़ावा देना तथा लोगों को रंगमंच के महत्त्व से अवगत कराना है l