Hello Friends कैसे है आप। Happy Janmashtami, I hope आप सबने जन्माष्टमी बहुत धूम धाम से मनाई होगी। मैंने भी कल बहुत मजे किये। हमने हमारे लड्डू गोपाल जी का मंदिर बहुत सुन्दर सजाया। लड्डू गोपाल जी का बहुत प्यारा श्रृंगार किया हमने। घर पर मम्मा ने प्रसाद में माखन बनाया बहुत ही tasty था। कल सभी मंदिरो में भगवान कान्हा जी का बहुत ही सुन्दर श्रृंगार किया था। कल हमने हमारी कॉलोनी में मटकीफोड़ का program भी किया। में आपको हमारे मटकीफोड़ प्रोग्राम की picture भी शेयर करुँगा।
मैं और मेरे सभी friends कुछ दिनों से इसकी preparation कर रहे थे। इसके लिए हमने मटकी को भी बहुत ही beautifully decorate किया। कल हम सब friends ने बहुत ही अच्छे से हमारी मटकीफोड़ की प्रोग्राम को किया। सभी को हमारा प्रोग्राम पसदं आया। हमने भी बहुत मजे किये फिर मेने family के साथ हमारे लड्डू गोपाल जी की पूजा और आरती की। कल exam हैं इसलिए अब आज studies में busy हूँ। थोड़ा time निकाल कर आपसे मिलने आ गया, बस थोड़े paper और बचे हैं फिर आपसे daily मिलने आऊंगा। आज के लिए बस इतना ही byeee